---Advertisement---

कुंदरू की सब्जी, इसके फायदे और नुकसान – 3 shocking disadvantages of eating Kunduru

By healthmonitorhindi.com

Updated on:

Follow Us
---Advertisement---

कुंदरू

कुंदरू की सब्जी जो की देखने में परवल के जैसे ही होती है, लेकिन उससे काफी अलग होती है। इस आर्टिकल में कुंदरू की सब्जी, कुंदरू खाने के नुकसान और फायदे के बारे मे जानेंगे। कुंदरू एक ऐसी सब्जी है, जिसको लोग भुजिया के रूप में सब्जी बनाकर रोटी और चावल के साथ बड़ी चाव से खाते हैं।

कुंदरू की सब्जी

कुंदरू का पौधा झाड़ियों के जैसे लतादार होता है। कुंदरू का पौधा ज्यादातर अपने आप ही झाड़ियों में उग जाता है, लेकिन कई जगह इसकी बड़ी पैमाने पर खेती भी की जाती है। कुंदरू के चारों तरफ उसके हरे रंग के झिल्ली आकर के छिलके होते हैं, जिसके अंदर  कुंदरू के बीज धसे हुए रहते हैं।

कुंदरू की सब्जी

लोग कुंदरू को फ्राई कर मिर्च मसाले डाल करके इसकी रेसिपी को बनाकर बड़ी चाव से खाते हैं। कई लोग तो कुंदरू को चार हिस्सों में कट करके डायरेक्ट इसे तेल नमक और मिर्च में फ्राई करके खा जाते हैं। कुंदरू की सब्जी के ऊपर कई सारे रेसिपी मौजूद है जिसको आप देख सकते हैं।

कुंदरू की सब्जी के फायदे

  1. हमारी हड्डियों और दातों की मजबूती प्रदान करें। 

  2. पेट संबंधित समस्याएं दूर करें।

  3. थकावट को दूर करें।

  4. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं। 

  5. खून की कमी को दूर करें।

  6. वजन को तेजी से घटाएं। 

  7. खून में शुगर की मात्रा को नियंत्रण में रखें।

  8. त्वचा को चमकदार और त्वचा संबंधित बीमारियां दूर करें।

कुंदरू खाने के नुकसान

कुंदरू की सब्जी

1. ब्लड प्रेसर को कम करें।

कुंदरू में काफी ज्यादा मात्रा में पोटैशियम और काफी कम मात्रा में सोडियम पाया जाता है। सोडियम हमारे ब्लड प्रेशर को बढ़ाने का काम करता है। कुंदरू खाने के नुकसान यह है, कि इसने उपस्थित हाई पोटैशियम हमारे बीपी को कम कर के हाइपोटेंशन की समस्या पैदा कर देता है। कुंदरू का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से हमारी बीपी ड्रॉप कर जाती है।

कुंदरू खाने के नुकसान यह है, कि इसकी ज्यादा मात्रा में सेवन s बीपी लो हो सकती है। यदि आप हाई बीपी में कुंदरू की सब्जी खाते है तो आपके लिए फायदेमंद हो सकती है।

इसको भी पढ़े – बीपी को नियंत्रण में कैसे रखे 

2. कुंदरू की एलर्जी होना।

कुंदरू खाने के नुकसान यह भी है कि कितने लोगों को एलर्जी से गुजरना पड़ता है। जिन लोगों को कुंदरू की सब्जी से एलर्जी होती है, उन लोगों को खाने पर त्वचा संबंधित समस्याएं जैसे रेसेस, दाने निकलना, खुजली, बेदाग आदि समस्या होने लगती है।

3. ब्लड शुगर कम करे।

अगर किसी व्यक्ति को शुगर की समस्या है और वह शुगर कम करने वाली दवाएं ले रहा है तो उसके साथ कुंदरू खाना नुकसानदायक हो सकता है। कुंदरू में शुगर के घटाने की गुड पाई जाती है। कुंदरू खाने के नुकसान यह है कि इससे हाइपोग्लाइसीमिया के कंडीशन पैदा हो सकती है। यदि आप ज्यादा मात्रा में कुंदरू का सेवन करते हैं तो आपका शुगर लेवल आवश्यकता से अधिक कम हो जाएगा। 

और पढ़े:- शुगर के मरीज इन चीजों से दूरी बनाए रखे

कुंदरू की तासीर कैसी होती है

कुंदरू गर्मियों में होने वाला एक प्रकार का सब्जी है। प्राकृतिक का स्वभाव गर्मियों में होने वाली फल और सब्जियों का तासीर ठंडी और ठंडियो में होने वाली सब्जी का तासीर गरम होती है। कुंदरू एक ऐसा सब्जी है जिसका तासीर ठंडी होती है।

इसको पढे:- शुगर में चावल खाना चाहिए या नहीं

---Advertisement---

Leave a Comment