Contents(heading)
अवलोकन
एचआईवी क्या है लोगों के मन में यह सवाल उठती रहती है और लोग सोशल मीडिया पर सर्च करते रहते हैं, एचआईवी का फुल फॉर्म और एचआईवी कैसे होता है। एचआईवी एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जो कि लोगों में कई सारी समस्याएं पैदा करती है।
यह बात है उत्तर प्रदेश की त्रिपुरा की जहां इस जगह को एड्स का राजधानी बताया जा रहा है। हाल ही के एक रिपोर्ट में पता चला है कि त्रिपुरा के इलाकों में बच्चे और महिलाओं सहित पुरुषो में एड्स के इतने ज्यादा मामले बढ़ रहे हैं कि अब तक 2000 से ज्यादा एचआईवी पॉजिटिव निकल गए हैं।
इस समस्या को देखते हुए सरकार की चिंताएं और बढ़ गई और यह बात कही सोचने लायक हो गई कि यह बीमारी इतनी ज्यादा क्यों फैल रही है। एचआईवी का फुल फॉर्म, एचआईवी क्या है , एचआईवी कैसे होता है इसके लक्षण क्या है इसके ऊपर हम पुरी जानकारी देने वाले हैं। नमस्कार मैं हूं डॉ सुमित आपसे गुजारिश है कि इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना बिल्कुल ना भूलिएगा।
एचआईवी क्या है
एचआईवी एक प्रकार का वायरस है जो की आपके अंदर एड्स जैसी बीमारी को पैदा करता है। एचआईवी का संक्रमण जब भी होता है, तो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है। प्रतिरक्षा प्रणाली जिसे हम रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कहते हैं जो कि हमारे शरीर को बाहरी बैक्टीरिया और वायरस से लड करके हमारे शरीर की रक्षा करती है।
एचआईवी का संक्रमण जब होता है तो यह वायरस हमारे प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करके उनकी कुछ कोशिकाओं को नष्ट कर देता है,जिससे हमारे शरीर की डिफेंस प्रक्रिया अस्त–व्यस्त पड़ जाती है. और हम कोई भी रोग से लड़ने के काबिल नहीं रहते हैं।
एचआईवी एक ऐसा वायरस है जो कि यदि आपके शरीर में प्रवेश कर जाए तो या आपके शरीर से बाहर नहीं निकलता है। एचआईवी वायरस के प्रवेश कर जाने पर होने वाली एड्स की बीमारी का आज तक कोई इलाज नहीं निकला है। जिन लोगों को एड्स होती है उन लोगों को दवाइया के मदद से अस्पताल में भर्ती करके ट्रीटमेंट चलाई जाती है और वायरस को शरीर से कम किया जाता है।
एचआईवी का फुल फॉर्म
एचआईवी का फुल फॉर्म :- ह्यूमन इम्यूनोडेफ़िशिएंसी वायरस (Human Immunodeficiency Virus) होता है जो की हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली के WBC कोशिकाओं के एक समूह T कोसिकाओं को नष्ट कर देता है।
एचआईवी कैसे होता है
एचआईवी क्या है इसके बारे में मैंने आप लोगों को ऊपरलिखित शब्दों में काफी बारीकी से बताया। अब जानते हैं एचआईवी कैसे होता है।
एचआईवी एक वायरस है जो कि एड्स होने पर एचआईवी पॉजिटिव होता है। जब भी एचआईवी वायरस हमारे शरीर में प्रवेश करता है यह हमारे डिफेंस प्रक्रिया को अस्त–व्यस्त करके एड्स जैसी बीमारी पैदा करता है।
यदि कोई व्यक्ति एचआईवी पॉजिटिव है और उसका वीर्य, खून, स्तन का दूध और थूक किसी दूसरे व्यक्ति के आंतरिक कार्यों से संपर्क में आ जाता है तो उस व्यक्ति को भी एचआईवी हो जाता है।
एचआईवी कैसे होता है इस पर निम्नलिखित कुछ बातों को भी दर्शाया गया है जिसको अवश्य पड़े।
• यदि कोई पुरुष या महिला उसमें से कोई एक एचआईवी पॉजिटिव है और वह शारीरिक संबंध बनाते हैं, तो दूसरे को भी एड्स होने की चांसेस 100 परसेंट बढ़ जाती है।
• यदि एड्स पॉजिटिव वाला व्यक्ति दाढ़ी बनावत है और उसके दाढ़ी के खून ब्लेड में चिपक जाते हैं। और यदि कोई नाई इस ब्लेड से दूसरे को का दाढ़ी बनाता है, तो उसको कट लग जाने पर वह व्यक्ति भी एचआईवी पॉजिटिव बन जाता है।
• यदि कोई एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति अपना ब्लड डोनेट करता है, तो उस ब्लड को उपयोग में लेने वाला व्यक्ति भी एचआईवी पॉजिटिव हो जाएगा।
• यदि एड्स से पीड़ित महिला अपने बच्चों को स्तनपान कराती है तो उस दूध से होते हुए वायरस बच्चों में प्रवेश कर जाएगा और बच्चे को भी एड्स हो जाएगा।
• यदि कोई एड्स का मरीज जिस बाथरूम का उपयोग करता है और उस बाथरूम का सही से साफ सफाई न होने पर दूसरा व्यक्ति उस बाथरूम का उपयोग करता है, तो उसको भी एड्स होने की चांसेस काफी हद तक बढ़ जाती है।
और पढे:- महिलाओं में शुगर के लक्षण
एचआईवी के लक्षण
एचआईवी पॉजिटिव या एड्स होने पर आपको एचआईवी के लक्षण निम्नलिखित दिखाई दे सकते हैं।
1. हमारी लार ग्रंथि का सूज जाना।
2. बुखार आना।
3. बहुत ज्यादा थकान लगना।
4. हमारी मांसपेशियों में ऐंठन और दर्द होना।
5. गला का खराब होना।
6. शरीर पर दाने होना।
7. मुंह में छाले होना।
8. भोजन निगलने में परेशानी होना।
9. त्वचा पर दाने निकलना।
10. भूख का बिल्कुल ना लगना।
महिलाओं में एचआईवी कैसे होता है?
एचआईवी एक ऐसा संक्रमण है जो कि ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिलता है। लोग इस रोग पर चर्चा करने में काफी ज्यादा हिचकिचाते हैं। लोगो के मन में यह मिथ बन गया है कि यह बीमारी काफी गंदी और समाज में काफी आलोचना लायक होती है। यही कारण है कि इसके संकेत नजर आते हुए भी या जेनिटल पार्ट में कोई दिक्कत आने के बाद भी लोग इस पर चर्चा नहीं करते हैं और इसका नतीजा भुगतना पड़ता है।
महिलाओं में एचआईवी होने के कई सारे कारण हो सकते हैं।
और पढे:– बच्चेदानी में गांठ बनने के लक्षण
Number 1. असुरक्षित सेक्स करने से।
जब कोई महिला यौन संबंध बनाते समय कोई भी सुरक्षा के बिना डायरेक्ट सेक्स करती है तो उसे एचआईवी होने की खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाती है। जब कोई महिला बिना किसी प्रोटेक्शन के बिना कोई कंडोम या दवाइयां का उपयोग से किसी एचआईवी संक्रमित पुरुष से शारीरिक संबंध बनाती है, तो एचआईवी वायरस डायरेक्ट उसके योनि में प्रवेश करके एड्स का कारण बनता है।
योनि सेक्स के दौरान संक्रमित पुरुष से एचआईवी का वायरस महिला के योनि के नाजुक ऊतकों से होते हुए उसके शरीर में प्रवेश कर जाता है और एड्स का कारण बनता है।
गुदा सेक्स के दौरान संक्रमित पुरूष के शरीर से एचआईवी का वायरस महिलाओं के मलद्वार से होते हुए उसके शरीर में पहुंच जाता है और एड्स जैसी बीमारी को पैदा करता है।
Number 2. ब्लड डोनेशन से।
जब किसी महिला को खून की कमी की भरपाई करने के लिए खून चढ़ाई जाती है तो इन सभी चीजों का खास ध्यान देना चाहिए। जब कोई एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति अपना ब्लड डोनेट करता है तो उसके शरीर से एचआईवी वायरस दूसरे व्यक्ति के शरीर में पहुंच जाता है और एड्स पैदा करता है।
Number 3. साफ सफाई का ध्यान ना देना।
अक्सर औरतें बाहर होटल में खाने जाती है। यदि कोई एड्स पॉजिटिव व्यक्ति जिस प्लेट में खाता है, उस प्लेट की सही से सफाई ना हो फिर उसी प्लेट में किसी और को खाना परोस दिया जाए तो एचआईवी का वायरस लार से होते हुए शरीर में पहुंच जाता है और एड्स हो जाती है।