डैंड्रफ का शैंपू जो कि 1 हफ्तों में डैंड्रफ से छुटकारा दिलाए – get rid of dandruff quickly

परिचय

डैंड्रफ लोगों के बालों में होने वाली एक फंगल इंफेक्शन है जो की मालासेज़िया ग्लोबोसा नाम के फंगस के एसिडिक मल त्याग करने के कारण होता है। डैंड्रफ होने पर लोग “डैंड्रफ का शैंपू” और “डैंड्रफ के लिए बेस्ट शैम्पू” मार्केट में खोजने लगते हैं। इस आर्टिकल में हम आपके सर में होने वाले डैंड्रफ को हटाने के लिए सबसे अच्छे शैंपू के बारे में बताएंगे।

यदि सही तरीके से एंटी डैंड्रफ शैंपू का उपयोग किया जाए तो बालों में खुजली और पपड़ीदार डैंड्रफ से छुटकारा पाने में काफी आराम मिलती है। लोगों में डैंड्रफ होने पर सही शैंपू का चुनाव करने में काफी कठिनाई होती है जो कि एक काफी गंभीर समस्या है।

डैंड्रफ का शैंपू बेस्ट शैम्पू

एंटीडैंड्रफ शैंपू को दो भागों में बांटा गया है। पहला होता है Anti – fungal shampoo और दूसरा होता है keratolytic. जो एंटीफंगल शैंपू है ओ फंगस को मारने का काम करता है। जो शैंपू केराटोलिटिक होता है वह हमारे बालों और स्कैल्प से डैंड्रफ को खींचने का काम करता है।

इसको भी पढ़े: 1 दिन में डैंड्रफ खत्म करने का घरेलू उपाय 

डैंड्रफ का शैंपू ketoconazole शैंपू

Ketocip shampoo ,danfree shampoo , Nizoral , sebizole , Ketozol और भी कई सारे ब्रांड है, जिसमें ketoconazole कंपोजिशन के रूप में मिला हुआ है।

इस शैंपू को बालों में लगाने से बालों को अच्छे से धोना चाहिए जिससे आपके बालों के डैंड्रफ पूरी तरीके से खत्म हो जाए। बालों में डैंड्रफ को खत्म करने के लिए एक महीने तक हफ्ते में दो बार इस शैंपू का उपयोग करना चाहिए। चलिए एक-एक करके इन शैंपू के बारे में जानते हैं।

1. स्कैल्प प्लस एक्सपर्ट एंटी डैंड्रफ शैम्पू।

डैंड्रफ के लिए बेस्ट शैम्पू

डैंड्रफ का शैंपू स्कैल्प प्लस एंटी डैंड्रफ शैम्पू एक्सपर्ट द्वारा बनाई गई एक ऐसी शैंपू है, जो की हेयर फॉल और डैंड्रफ जैसी समस्याओं को खत्म करने में काफी असरदार साबित हुई है। इश शैंपू में केटोकोनाज़ोल एंटीफंगल का काम करते हैं। इसमें उपस्थित जिंक पाइरिथियोन, पिरोक्टोन ओलामाइन मौजूद होते हैं जो की सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस से रक्षा करके बालों की मोटाई में सुधार कर उनको झड़ने से बचाते हैं। स्कैल्प प्लस डैंड्रफ के लिए बेस्ट शैम्पू होता है।

2. डैंड्रफ के लिए बेस्ट शैम्पू 8X शैम्पू 

डैंड्रफ का शैंपू

डैंड्रफ का शैंपू 8x, सिपला कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले एक प्रोडक्ट है जिसमें CICLOPIROX, Zinc pyrithione मिला हुआ रहता हैं। CICLOPIROX बालों के स्कैल्प में फंगस और ईस्ट के संक्रमण को दूर करके रूसी जैसी समस्या को खत्म करता है। इसमें उपस्थित Zinc pyrithione स्कैल्प में उपस्थित मालासेज़िया फंगस की ग्रोथ को रोककर रूसी की समस्या को खत्म करता है।

और पढ़े:- बालों को काला कैसे करे

डैंड्रफ का शैंपू keratolytic 

वैसे शैंपू जिसमें keratolytic एजेंट सेलेनियम, सैलिसिलिक एसिड मौजूद होता है। इन कंपोजीशन में ketoconazole के साथ सेलेनियम या फिर सैलिसिलिक एसिड मिक्स होकर शैंपू आता है। या फिर एकल keratolytic एजेंट आता हैं।

1. डैंड्रफ के लिए बेस्ट शैम्पू Selsum .

डैंड्रफ का शैंपू

Selsun, Mount Mettur Pharmaceuticals Ltd द्वारा बनने वाला एक एंटी डैंड्रफ शैंपू है जिसका उपयोग स्कैल्प में जमी हुई डैंड्रफ को साफ करने के लिए किया जाता है। यह शैंपू डैंड्रफ को जड़ से हटाकर स्कैल्प को साफ करने का काम करती है।

और पढ़ें:- बालों को झड़ने से कैसे रोके

2. Salisia kt

डैंड्रफ के लिए बेस्ट शैम्पू

डैंड्रफ का शैंपू Salisia kt  जिसमें Salicylic Acid and Ketoconazole मिला होता हैं। केटाकोनाजोले एंटी फंगल की तरह काम कर मालासेज़िया ग्लोबोसा फंगस को मार कर डेंड्रफ की समस्या खत्म करते हैं। Salicylic Acid जमे हुए पपड़ीदार डैंड्रफ को स्कैल्प से हटाने का काम करता है और खुजली तथा जलन जलन को दूर करता है।

Seba med antidandruff shampoo 

डैंड्रफ के लिए बेस्ट शैम्पू Seba med antidandruff एक ऐसी ब्रांड है जो कि हमारे बालों में उपस्थित डैंड्रफ को खत्म करके बालों को स्वस्थ और सुंदर बनाता है। इसमें एंटीफंगल सिक्लोपीरॉक्स गुड़ होता हैं। यह ऑयल के प्रोडक्शन को कम करता है, और PH को मेंटेन करके बैक्टीरिया और फंगस को बढ़ने से रोकता है।

Leave a Comment