एक पोस्ट में हमने लिखा हैं कि पुरुषों में शुगर होने के लक्षण क्या हो सकते हैं। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि महिलाओं में शुगर के लक्षण क्या हैं।उस पोस्ट का लिंक मैं इसी आर्टिकल में ऊपर दे दिया हूं शब्द बोल्ड कर दिया हूं।
महिलाओं में शुगर के लक्षण क्या हैं इसका जवाब उसी आर्टिकल में मिलेगा जिसमे मैं यही बताया हु कि शुगर यानी डायबिटिक कोई बीमारी नहीं है यह एक लाइफस्टाइल डिसऑर्डर है। शुगर को एक नाम दिया गया है कि यह एक अमीरों की बीमारी है। अमीरों का बीमारी कहने का मतलब कि यह ज्यादातर अमीर लोगों में देखने को मिलती है, लेकिन आजकल यह बीमारी इतनी ज्यादा फैल रही है कि गरीब भी इसके चपेट में आ गए हैं। इंडिया के लगभग 8 हजार आबादी को मधुमेह है तो आप समझ सकते है कि यह कितनी बड़ी संख्या हैं।
Contents(heading)
- 1 डायबिटीज क्यों होता है
- 2 डायबिटीज के मरीजों को क्या-क्या नुकसान होते हैं
- 3 क्या डायबिटीज को खत्म किया जा सकता है?
- 4 महिलाओं में शुगर के लक्षण क्या–क्या होते हैं।
- 4.0.0.1 Number 1 – बार–बार पेसाब आना
- 4.0.0.2 Number 2 – बहुत ज्यादा भूख लगा
- 4.0.0.3 Number 3 – कमजोरी महसूस होना
- 4.0.0.4 Number 4– घाव का धीरे-धीरे भरना या त्वचा संबंधित विकार
- 4.0.0.5 Number 5 –यौन संबंधित समस्या
- 4.0.0.6 Number 6– अनियमित पीरियड का आना
- 4.0.0.7 Number 7– महिलाओं में PCOD की समस्या होना
- 4.0.0.8 Number 8 – महिलाओं में बाल का झड़ना
डायबिटीज क्यों होता है
यह रोग तब होता है जब आपके खून में ग्लूकोज की मात्रा अधिक हो जाती है। हमारे शरीर में अग्नाशय नाम की एक ग्रंथि होती है जिसके अंदर β(बीटा)नाम की एक सेल पाई जाती है। बीटा सेल द्वारा एक हार्मोन का स्राव होता है जिसे हम इंसुलिन के नाम से जानते हैं. इसी इंसुलिन द्वारा हमारे ब्लड में उपस्थित ग्लूकोज को उपयोग में लाया जाता है।
शुगर के मरीजों में होता यह है कि इसी इंसुलिन का बनना बंद हो जाता है या कम बनता है या इस इंसुलिन का रजिस्टेंस हो जाता है। इन सभी समस्याओं के कारण हमारे खून में ग्लूकोज रहते हुए भी हमारी बॉडी उसे उपयोग नहीं कर पाती है और कई सारी समस्या हो जाती है।
डायबिटीज के मरीजों को क्या-क्या नुकसान होते हैं
महिलाओं में शुगर के लक्षण के साथ ही मधुमेह के मरीजों को दिमाग, हार्ट ,आंख और किडनी पर ज्यादा असर पड़ती है क्योंकि यह सारे अंग सॉफ्ट टिशु के बने होते हैं। इन सॉफ्ट टिशु को पर्याप्त मात्रा में हर समय ऊर्जा की जरूरत पड़ती है जो की ग्लूकोस द्वारा मिलती है, लेकिन डायबिटीज के मरीजों में ग्लूकोज का उपयोग न होने के कारण इन अंगों पर काफी ज्यादा असर पड़ता है और यह अंग खराब होने लगते हैं।
क्या डायबिटीज को खत्म किया जा सकता है?
डायबिटीज लाइफस्टाइल डिसऑर्डर होने के कारण यह क्रॉनिक होती है इसे तुरंत ठीक नहीं किया जा सकता हैं। यह ठीक होने वाली बीमारी नहीं है। हलांकि इसे बीमारी बोलना सही नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि इसे कंट्रोल नहीं किया जा सकता है। अपनी हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज के जरिए आप शुगर लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं।
लोगों ने इसे भी पसंद किया: 👇
महिलाओं में शुगर के लक्षण क्या–क्या होते हैं।
Number 1 – बार–बार पेसाब आना
खून में शुगर बढ़ने की वजह से किडनी की कार्य फंक्शन बिगड़ जाती है जिससे उसका नेफ्रॉन बहुत ज्यादा मात्रा में पानी को खींचने लगता है। नेफ्रॉन का पानी ज्यादा खींचने की वजह से हमें पॉली यूरिया यानी पेशाब बार-बार होने की समस्या हो जाती है।
Number 2 – बहुत ज्यादा भूख लगा
इंसुलिन हमारे खून में उपस्थित ग्लूकोज को ऊर्जा में कन्वर्ट करके हमारे अंगों के पास पहुंचाती है जिससे कार्य प्रणाली सही रहती है, लेकिन डायबीटीज के मरीजों में ग्लूकोज का उपयोग ना हो पाने पर ऊर्जा की कमी बनी रहती है और ऊर्जा की जरूरत को पूरा करने के लिए भूख लगती है, जिससे हमे बाहर से भोजन लेने का मन करता हैं।
Number 3 – कमजोरी महसूस होना
जब ग्लूकोज का हमारे बॉडी में उपयोग ही नहीं होगा तो जायिज सी बात है हमें ऊर्जा नहीं मिलेगी और जब ऊर्जा नहीं मिलेगी तो हमें कमजोरी होगी
Number 4– घाव का धीरे-धीरे भरना या त्वचा संबंधित विकार
महिलाओं में शुगर के लक्षण में आम हैं घाव का धीरे भरना। डायबिटीज के मरीजों में घाव बहुत धीरे-धीरे भरते हैं या त्वचा से संबंधित कई सारी समस्या झेलनी पड़ती है। इसका तो मुख्य कारण नहीं मालूम चला है लेकिन नई सोध कर्ता के अनुसार एक्सोसोम नाम की कोशिकाओं का काम होता है घाव को भरना और त्वचा संबंधित समस्या को दूर करना। डायबीटीज के मरीज में एक्सोसोम की कार्य क्षमता में गड़बड़ी हो जाती है जिससे घाव जल्दी नहीं भरता है।
Number 5 –यौन संबंधित समस्या
महिलाओं में शुगर लेवल बढ़ने के कारण ईस्ट संक्रमण होने की चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जाती है। संक्रमण पढ़ने के कारण योनि में सूजन आ जाती है जिससे जब भी वह संबंध बनाते हैं, तो उनकी सेक्सुअल लाइफ काफी दर्दनाक हो जाती है और उन्हें सेक्स से मन भागने लगता है।
Number 6– अनियमित पीरियड का आना
जिन लोगों को डायबिटीज होती है साथ ही साथ वे अगर मोटापा के शिकार होते हैं तो उन लोगों में एस्ट्रोजन हार्मोन की संख्या ज्यादा बनने लगती है जिससे उनमें अनियमित पीरियड्स आने की समस्या आ जाती है।
Number 7– महिलाओं में PCOD की समस्या होना
महिलाओं में शुगर के लक्षण में PCOD भी होने की संभावना होती है। PCOD एक ऐसी समस्या होती है जिसमें महिलाओं मैं पीरियड्स से रिलेटेड समस्या होती है। ओवरी में गांठ बनने के कारण भी अनियमित पीरियड की समस्या बनी रहती है।
Number 8 – महिलाओं में बाल का झड़ना
डायबिटीज के मरीजों में शुगर ज्यादा बढ़ने के कारण नसों को छती पहुंचती है जिससे ब्लड सर्कुलेशन में कमी होती है और बालों के जड़ों के पास ऑक्सीजन और ब्लड की सप्लाई कम होने के कारण हेयर फॉलिकल कमजोर हो जाती है और बाल झड़ने लगती है।
ये थे हमारे शुगर के लक्षण अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसको अपने व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप में शेयर करना ना भूले।
(Jai Hind)