सिर में चोट का इलाज – 4 amazing treatments for head injury

सर में लगने वाली चोट 

कई ऐसे कारण होती है जिसके वजह से लोगों के सर में चोट लग जाती है। सर में चोट लगना एक सामान्य और गंभीर समस्या हो सकती है। सिर में चोट का इलाज सामान्य दर्द निवारक दवाई और जरूरत पड़ने पर ICU में भी भर्ती करना पड़ सकता है। सर का चोट एक ऐसी गंभीर समस्या है, जिसके वजह से इंसान अपनी सोचने समझने की शक्ति भी खो सकता है।

सिर में चोट का इलाज

हमारा सर हमारे शरीर का एक मुख्य हिस्सा होता है जो की हमारे सभी अंगों में उपस्थित मुखिया का काम करता है। यदि आपके गांव या कस्बे में मुखिया की मौत हो जाए या मुखिया बीमार पड़ जाए तो सारी काम काज और व्यवस्था थप्प पड़ जाती है। इसी प्रकार यदि आपके सर में चोट लगती है, तो आपके आंतरिक अंग सही से काम नहीं करते हैं. और आपका जीवन व्यस्त पड़ जाता है।

सामान्य सर में चोट लगने पर यदि गंभीरता नहीं दर्शाया जाए तो वह चोट आगे चलकर विकलांगता , शारीरिक गतिविधि में बदलाव और यहां तक की मौत का कारण भी बन सकती है। गंभीर रूप से सर में लगा हुआ चोट आगे चलकर नाना प्रकार के समस्याएं सामने खड़ा कर देती है। सिर में चोट का इलाज, यह है कि किसी अच्छे न्यूरोलॉजिस्ट से जरूर मिले।

इसको भी पढ़े:-  जोड़ों में दर्द का उपाय विटामिन k27

सिर में चोट का इलाज 

सिर में चोट का इलाज

सिर में चोट का इलाज करने से पहले उसकी गंभीरता का पहचान होना बेहद जरूरी है। यदि आपके सर में चोट लग गई है और आप उसकी इलाज को लेकर काफी व्याकुल है तो निम्नलिखित अवश्य पढ़ें।

सर में लगे मामूली चोट के लक्षण।

1. सर में दर्द रहना।

2. चक्कर आना।

3. उल्टी होना और न भी होना।

4. सर में खरोंच लगना।

सर में लगे गंभीर चोट के लक्षण।

1. चक्कर आना।

2. उल्टी होना।

3. सर में दर्द होना।

4. मानो भ्रम।

5. सोचने समझने में दिक्कत।

6. आपा खो देना।

7. याददाश खो देना।

8. चिड़चिड़ा होना।

9. नींद में परिवर्तन।

10. रक्त श्राव होना।

यदि आपके सर में लगा चोट गंभीरता को दर्शा रहा है, तो तुरंत किसी नजदीकी अस्पताल या एंबुलेंस को कॉल करें. जिससे मरीज की कंडीशन को सही तरीके से सुधार कर उसकी जीवन को बचाया जा सके।

यदि आपके सर का चोट में मामूली चोट के लक्षण दिखाई दे रहा है, तो निम्नलिखित कुछ उपचार और घरेलू नुस्खे के बारे में बताया गया है इसको अवश्य पढ़े।

1. बर्फ की सीके करे।

यदि आपके सर में चोट लगा है तो बर्फ की सिकाई करने से आपको आराम मिल सकती है। सिर में चोट का इलाज यह है, कि बर्फ की सिकाई करे। बर्फ की सिकाई करने पर चोट लगे ऊतकों की मरम्मत होती है और सूजन कम होता है। यदि आप बर्फ से चोट लगे स्थान पर सिकाई करते हैं तो खून की नसें संकुचित होती है, जिससे उस जगह पर खून का बहाव कम हो जाता है।

2. सामान्य दर्द निवारक दवाओं का सेवन करें।

यदि आपके सर में सामान्य चोट लगा है, तो उसका इलाज दर्द निवारक दवाइयां से किया जा सकता है। सिर में चोट का इलाज (NSAID) नॉन स्टेरॉयडल एंटी इन्फ्लेमेटरी ड्रग्स होती है, जो की चोट लगने वाले स्थान पर दर्द, सूजन और लालिमा को कम करके चोट जैसी समस्या को खत्म करती है।

और पढ़े:-  मांसपेशियों में दर्द और जकड़न

3. हल्दी का दूध पीए।

दूध में हल्दी मिक्स करके पीने से आपके सर में लगे चोट की गंभीरता को काफी हद तक कम किया जा सकता है। सिर में चोट का इलाज हल्दी का दूध इसलिए बोला जा रहा है, क्योंकि हल्दी में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होता है जो की चोट लगे स्थान पर सूजन जैसी समस्या को कम करके दर्द की समस्या को खत्म करता है।

4. हल्दी और सरसों तेल का उपयोग करें।

सर पर लगे मामूली चोट से अगर रक्तस्राव के साथ-साथ काफी ज्यादा दर्द और सूजन भी है, तो हल्दी और सरसों तेल काफी लाभदायक होता है। यदि आप हल्दी और सरसों तेल को कटे हुए स्थान पर लगाते हैं, तो तेजी से हो रही खून की बहाव बंद हो जाती है साथ ही साथ दर्द जैसी समस्या भी धीरे-धीरे खत्म हो जाती है।

Leave a Comment