सरकार ने 2024 में कौन कौन सी दवा पर रोक लगाया हैं – Be alert 156 medicine has been discontinued

2024 में कौन कौन सी दवा पर रोक लगाया गया हैं

Medicine  

दवाई हमारे जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चीज होती हैं। अगर कोई बीमार पड़ता है तो उसको दवा के मदद से तुरंत ठीक किया जाता है ताकि उसकी जान को बचाया जा सके। दवाई हमारे जान बचाने के लिए जितने फायदेमंद होती है हमारे जान को लेने के लिए उतने ही खतरनाक भी होती है। अभी-अभी कुछ समाचार सुनने को आया है कि कुछ दवा पर रोक लगा दिया गया है।

और पढ़े: बुखार को कैसे कम करे

सरकार ने 2024 में कौन कौन सी दवा पर रोक लगाया हैं, इस जानकारी को जानने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता बनी हुई है। बुखार, दर्द में उपयोग की जाने वाली पेन किलर, उल्टी और सर्दी में उपयोग की जाने वाली कुछ दवाओ को बंद कर दिया गया है। ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड की सिफारिश से सरकार को इस दवा को बंद करना पड़ा। ड्रग्स टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड का कहना है कि दो-तीन दवाओ के कांबिनेशन से बनी दवा के नुकसान ज्यादा हो रहे हैं।

दो-तीन दवाओ के कांबिनेशन से मिलकर बनी दवा को हम फिक्स डोज कांबिनेशन (FDC) के नाम से जानते हैं। यह दवा एक साथ मिलकर के अपना इफेक्ट दिखती है और बीमारियों को रोकती हैं, लेकिन इन दवाओ के कारण लोगों में काफी सारे साइड इफेक्ट के रूप में नुकसान देखा गया है। सरकार ने ऊपर लिखित दावों के अलावा खुजली और कुछ एंटीबायोटिक सहित बाल बढ़ाने की दावों पर भी रोक लगाया है। आखिर वह कौन-कौन सी दवाई हैं जिनके ऊपर सरकार ने रोक लगा दी है चलिए जानते हैं।

सरकार ने 2024 में कौन कौन सी दवा पर रोक लगाया हैं।

12 अगस्त को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक सूचना के अनुसार केंद्र सरकार ने एसिक्लोफिनेक 50 mg और पैरासिटामोल 125 mg पर रोक लगा दिया। सरकार ने 2024 में कौन कौन सी दवा पर रोक लगाया हैं उन दवाओ का लिस्ट निम्नलिखित हैं।

  • पैरासिटामोल+ मेफिनेमिक एसिड
  • लिवोसिट्रिजिन+ फिनायलफ्रीन हाइड्रोक्लोराइड+ पैरासिटामोल
  • क्लोरोफिनेरामाइन मिलेट+पैरासिटामोल
  • फिनाइल प्रोपेनोलामाइन+कैमिलोफिन डाइहाइड्रोक्लोराइड 25 मिलीग्राम+ पैरासिटामोल 300 मिलीग्राम

इन दवाओ के अलावा कुछ दवाई जिनका उपयोग लोग कई अन्य तरह के उपयोग में जैसे बाल बढ़ाना, ब्यूटी क्रीम और मल्टीविटामिन के रूप में करते हैं जिसपर रोक लगा दिया गया है। उन दवाओ के लिस्ट को निम्नलिखित से बताया गया है 

सरकार ने 2024 में कौन कौन सी दवा पर रोक लगाया हैं

Leave a Comment