एचआईवी का संक्रमण हो जाना एक ऐसी खतरनाक बीमारी है जो कि लोगों में हड़कंप मचाई हुई है। क्या एचआईवी पूरी तरह से ठीक हो सकता है। इस जानकारी को जानने से पहले हम जान लेते हैं, एचआईवी वायरस होता क्या है। एचआईवी एक प्रकार का वायरस होता है जिसका फुल फॉर्म (Human immunodeficiency virus) होता है।
जब किसी व्यक्ति के शरीर में एचआईवी वायरस प्रवेश करता है, तो कई सारे सिंपटम को विकसित करता है जिससे लोग काफी परेशान नजर आते हैं। एचआईवी का इन्फेक्शन होने पर लोगों में बुखार, शरीर पर दाने निकलना, लार ग्रंथि में सूजन, काफी ज्यादा थकान के साथ-साथ मांसपेशियों में अकड़न होने लगती है।
क्या एचआईवी पूरी तरह से ठीक हो सकता है इस पर अभी कोई रिसर्च नहीं हुए हैं, लेकिन यदि नियमित तरीकों से दवाइयां का सेवन और अपने आप को सुरक्षित रखा जाए तो एचआईवी के ग्रोथ को रोका जा सकता है। एचआईवी का इंफेक्शन एक ऐसा बीमारी है जो कि हो जाने पर लोग समाज में हीन दृष्टी से देखते हैं।
इसको अवश्य पढ़ें: एचआईवी क्या है इसके लक्षण और तस्वीरें
एचआईवी पूरी तरह से ठीक हो सकता है
लोगों के मन में यह सवाल उठने लगता है, क्या एचआईवी पूरी तरह से ठीक हो सकता है। यह सवाल काफी सोचने लायक है और इस पर अभी तक कोई रिसर्च नहीं हुआ है। अभी तक ऐसी कोई दवा का खोज नहीं हुआ है जो कि एचआईवी वायरस को मार सके। एचआईवी को मारने वाला कोई भी दवा अभी तक नहीं निकली है, इसका मतलब यह नहीं कि इसका कोई रोकथाम नहीं है। एचआईवी वायरस के ग्रोथ को रोकने के लिए एंटीरेट्रोवायरल दवाओ का उपयोग किया जाता है जो कि उनकी बढ़ने की दर को रोकते हैं।