ठंड के दिनों में चेहरे पर क्या लगाएं – These 5 ways to get amazing benefits on your face in winter

परिचय

ठंडियों का मौसम चल रहा है। इन मौसम में बहती हुई वातावरण और हवाओं में नमी होने के कारण लोगों की त्वचा पर काफी ज्यादा प्रभाव पड़ता है। “ठंड के दिनों में चेहरे पर क्या लगाएं” लोगों के मन में ऐसा सवाल उठता रहता है। ठंडियों के मौसम में शुष्क और ठंडी हवा की वजह से हमारी त्वचा को काफी सारी परेशानियों को झेलना पड़ता है।

ठंड के दिनों में चेहरे पर क्या लगाएं

जिस प्रकार किसी घर को बनाने के बाद उसको चमकाने के लिए योजना बनाया जाता है. उसी प्रकार अपने चेहरे को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए योजना बनाना जरूरी है। ठंड के दिनों में चेहरे पर क्या लगाएं: एलोवेरा और कई नेचुरल प्राकृतिक चीजों को पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाने से उनको पोषण और अनेक कई सारी समस्याओं से बचने में काफी निजात मिलती है।

ठंड वातावरण के कारण लोगों की त्वचा रूखी, सूखी लाल और परतदार बन जाती है, जिससे लोग चेहरे पर तरह – तरह के क्रीम और घरेलू नुस्खे का प्रयोग करने लगते हैं। आज हम इस समस्या से बचने के लिए चेहरे की त्वचा को स्वस्थ और सुंदर कैसे रखें इन सारी बातों पर चर्चा करेंगे।

ठंड के दिनों में चेहरे पर क्या लगाएं

ठंड के दिनों में चेहरे पर लगाए जाने वाले कुछ प्राकृतिक और घरेलू उपचार के साथ अन्य कई सारी सुविधाएं बताई गई है जो, कि आपके चेहरे की सुंदरता के साथ-साथ चमक को भी बढ़ाएगी।

1. एलोवेरा जेल को लगाए।

ठंड के दिनों में चेहरे पर क्या लगाएं

ठंड के दिनों में चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से चेहरा पर चमक और एक अलग ही निखार आता है। एलोवेरा जेल एक मॉइश्चराइजर की तरह हमारे चेहरे पर मॉइश्चराइजिंग का काम करता है, जिससे चेहरे की त्वचा मुलायम और चमकदार बनी रहती है। ठंड के दिनों में चेहरे पर क्या लगाएं: तो इसका सटीक जवाब है एलोवेरा जेल।

इसको भी पढ़े:-पांच तरीकों से त्वचा को पूरे तरीके से चमकदार बनाए

2. ठंड के दिनों में चेहरे पर विटामिन E लगाएं।

यदि आपका चेहरा खुरदरी फटी हुई रूखी सूखी दिखाई देती है तो विटामिन ई के तेल को अपने चेहरे पर बराबर मात्रा में एक से 2 मिनट तक मसाज करें। विटामिन ई एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है साथ ही साथ यह चेहरा को हाइड्रेट रखने का भी काम करता है। यदि आप विटामिन ई रात में लगातार लगाकर सोते हैं तो आपकी चेहरा जवां और चमकता हुआ दिखता हैं।

3. नारियल तेल का प्रयोग करें।

नारियल तेल प्राकृतिक रूप से हमारे त्वचा के लिए काफी गुणकारी माना गया है। ठंड के दिनों में चेहरे पर क्या लगाएं तो इसका सटीक जवाब है नारियल और विटामिन ई का मसाज। विटामिन ई के तरह ही यदि आप रात में नारियल और विटामिन ए के तेल को आपस में मिक्स करके चेहरे पर लगाते हैं तो इसके फायदे दुगुने हो जाते हैं। नारियल तेल प्राकृतिक रूप से चेहरे को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ एक्जिमा और अन्य कई सारी समस्याओं से बचाता है।

4. मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करें।

ठंड के दिनों में चेहरे पर क्या लगाएं ? मुल्तानी मिट्टी। यदि आप चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी को पानी में मिक्स करके लगते हैं तो चेहरे पर निखार और कई सारी समस्याएं दूर हो जाती है। ठंडियों के दिनों में मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा, हल्दी और रोज वॉटर को मिक्स करके लगते हैं तो चेहरा काफी चमकदार और सुंदर दिखाई देता है।

5. विटामिन ए और डी का प्रयोग करें।

विटामिन ए और डी दोनों ही तत्व हमारे चेहरे के लिए काफी लाभकारी साबित होते हैं। यदि आपको कील-मुंहासे या झुर्री की समस्या है तो विटामिन ए और डी युक्त कैप्सूल को अवश्य खाए। यदि आप किसी मेडिकल स्टोर पर जाते हैं तो आपको विटामिन ए और डी युक्त कैप्सूल आसानी से मिल जाएगी।

6. सुबह की धूप को ले।

यदि आप सुबह का धूप अपने चेहरे पर लेते है तो उसमें उपस्थित प्राकृतिक विटामिन डी आपके चेहरे को स्वस्थ और चमकदार बनाए रहता है। ठंड के दिनों में चेहरे पर क्या लगाएं ? ऐसा प्रश्न से अच्छा है कि कुछ लगाने से बेहतर है कि चेहरे पर आप सुबह का धूप ले। सुबह का धूप लेने से आपके चेहरे पर खून का सप्लाई बढ़ता है, कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ता है।

Leave a Comment